- Home
- State
- News in detail
हम रहेंगे या फिर शराबखोरी करनेवाले- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:45:07 PM / Wed, May 4th, 2016 |
रभंगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी से सूबे में सामाजिक परिवर्तन की शुरुआत हुई है और इससे लोगों के स्वभाव, आचरण व व्यवहार में परिवर्तन आने लगा है. साथ ही सीएम नीतीश ने कहा कि या तो हम रहेंगे या फिर शराबखोरी करनेवाले रहेंगे. हमने न सिर्फ शराबबंदी की, बल्कि शराब बनानेवाले, बेचनेवाले व पीने व पिलाने वालों पर कठोर कार्रवाई के लिए कानून भी बनाया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के जीविका की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमने सूबे में शराबबंदी को लेकर सिर्फ नीति ही नहीं बनायी बल्कि इसके लिए वातावरण का भी निर्माण किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि कल तक जो लोग सारे पैसे शराब में खर्च कर देते थे, वे आज अपने बच्चों की जरूरतों पर ध्यान दे रहे हैं. पत्नी से अच्छा बरताव करने लगे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि शाम के बाद गांव-घरों में जो झगड़ा होता था, उसमें कमी आयी है. चौक-चौराहों पर भी शांति है. यही स्थिति बनी रही, तो निश्चित रूप से एक दिन गांव व समाज में खुशहाली आ जायेगी. नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी से भले ही तत्काल सरकारी खजाने को पांच हजार करोड़ की क्षति हुई है, लेकिन आनेवाले समय में लोगों की खुशहाली से करोड़ों का राजस्व प्राप्त होगा. बचत होगी, तो खुशहाली आयेगी. पैसे बचेंगे, तो लोग टैक्स भी देंगे.
Share
Related News
देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में
होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने
MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर
राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की
अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM
भारत ने जैव विविधता सम्मेलन (सीबीडी) को छठी राष्ट्रीय रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्यूनतम
दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की
केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना
भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की