जयपुर. केंद्र के भूमि अधिग्रहण बिल पर मंगलवार को कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। पहले विधानसभा के बाहर, फिर सदन में। सदन में कार्यवाही में बाधा डालने पर स्पीकर कैलाश मेघवाल ने आठ कांग्रेसी और एक निर्दलीय विधायक को निलंबित कर दिया। हंगामे की शुरुआत यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन से हुई। जब कार्यकर्ता विधानसभा की ओर बढ़े, तो पुलिस ने लाठियां भांजी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट व विधायक अशोक चांदना को चोटें आईं। शाम 4:54 बजे चांदना सदन में आए और इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। सचिन पायलट और आशोक चांदना ने मीडिया को अपनी चोटें दिखाईं।