Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:32:31 PM / Sat, Jun 18th, 2016 |
पलामू जिले का एक मात्र पार्क अम्बेडकर पार्क जो की डालटनगंज में स्थित है कई वर्षो से यह पार्क सरकारी उपेक्षा और राजनितिक दलों का दंश झेल रहा है इस पार्क की और किसी का भी ध्यान नहीं जाता जिस कारण आज ये पार्क अपने आप में बदहाल प्रतीत होता है सरकार द्धारा फंड आने के बावजूद भी इस पार्क का देख रख नहीं हो पा रहा है जिसके कारण आज यह पार्क अपने आप में उपेक्षित का शिकार है , डालटनगंज स्थित अम्बेडकर पार्क में आज असामजिक तत्वों और जुवारियो का अड्डा बना हुआ है फिर भी जिला प्रशाशन की इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं होती। पार्क न होने की वजह से डालटनगंज की जनता को काफी परेशानी होती है चाह कर भी यहाँ की जनता इस आंबेडकर पार्क में घूमने नहीं आते क्योंकि यहाँ न तो बैठने की सुबिधा है न ही पानी और लाइट की ब्यवस्था है। वही पार्क में कचड़े का अम्बार देखने को मिलता है। पार्क में सुबिधा नहीं होने की वजह से महिला एवं लड़कियां पार्क में आना पसंद नहीं करती पार्क तो है मगर केवल नाम मात्र है।
डालटनगंज की जनता और पार्क में आये लोगो का कहना है की पार्क सिर्फ नाम मात्र का पार्क है इस पार्क में न तो बैठने की उचित जगह है और न ही किसी प्रकार की सुबिधा , केवल यह पार्क आज के समय में असमाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है , साथ ही लोगो का कहना है की पार्क न होने की वजह से यहाँ की जनता को काफी परेशानी होती है अपने परिवार के साथ अगर लोग चाहे तो इस पार्क में समय भी नहीं बिता सकते साथ ही उनका कहना है की डालटनगंज जैसे शहर में सारी सुबिधाओ से युक्त एक पार्क होनी चाहिए ताकि यहाँ के बच्चे , महिला और पुरुष पार्क का आनंद ले सके।
पलामू के पूर्व सांसद का कहना है की पार्क में तो कमी है लेकिन वर्तमान सांसद बीडी राम को इस पार्क के प्रति कुछ सोचना चहिये लेकिन सरकार द्धारा फंड आने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है पार्क की जर्जर स्थिति को देखते हुए भी किसी राजनितिक दल का इस ओर ध्यान आकृष्ट नहीं हो रहा है। अगर इस आंबेडकर पार्क को ढंग से बना दिया जाए और हर सारी सुबिधाये पार्क में दे दिया जाए तो पलामु की जनता को परिवार के साथ कुछ समय बिताने का एक सुसंगठित स्थान मिल जाएगा।
- ऐसे में जिला प्रशाशन और राजनितिक दल के लोगो को सजग होने की आवश्यकता है ताकि एक पहल और प्रयास के द्धारा इस अमबेडकर पार्क को सुढृढ़ रूप प्रदान करें ताकि पलामू के लोग अपने परिवार के साथ इस पार्क का आनंद ले सके।साथ ही पलामू में पार्क की समस्या दूर हो सके।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.