Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:07:52 PM / Fri, Aug 12th, 2016 |
देवघर: बारिश की फुहार के बीच गुरुवार को श्रावणी मेले के 23वें दिन 1.24 लाख कांवरियों ने जलार्पण किया. जिसमें 1,11,526 कांवरिये प्रवेश कार्ड से, 10 हजार बाह्य अरघा से और 2298 भक्तों ने शीघ्र दर्शनम से बाबा मंदिर में जलाभिषेक किया. गुरुवार को जलार्पण के लिए बुधवार देर रात से ही कतार लगने लगा. बाबा मंदिर का पट खुलने तक कतार तकरीबन पांच किमी लंबी हो गयी.
बारिश के बावजूद कांवरिये कतार में डटे रहे. बोल बम के जयकारे के साथ बाबा मंदिर में प्रवेश करके जलार्पण करते रहे. वहीं डीसी अरवा राजकमल और एसपी ए विजयालक्ष्मी, डीडीसी मीना ठाकुर, एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित सभी पदाधिकारी मेला व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे. बारिश के बावजूद कांवरियों के उत्साह में कमी नहीं आयी.
बाह्य अरघा का भी क्रेज बढ़ा
इस बार श्रावणी मेले में भीड़ से बचने के लिए तथा असहाय, दिव्यांग सहित अन्य श्रद्धालुओं के बीच बाह्य अरघा का क्रेज बढ़ा है. लोग काफी संख्या में कतार में लगकर बाह्य अरघा से जलार्पण कर रहे हैं. रविवार व सोमवार को बाह्य अरघा में जलार्पण करने वालों की संख्या तकरीबन एक लाख तक पहुंच गयी थी. वहीं 23वें दिन 10 हजार श्रद्धालुओं ने बाह्य अरघा से जलार्पण किया.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.