- Home
- jharkhand
- News in detail
हजारीबाग में रामनवमी महासमिति का चुनाव
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:57:43 PM / Sat, Mar 14th, 2015 |
हर वर्ष की तरह इस बार फिर चैत्र रामनवमी महापर्व की रामनवमी महासमिति का चुनाव हजारीबाग के बड़ा अखाड़ा प्रांगन में किया गया इस बार माह समिति चुनाव के अखाड़े में पहली बार 136 अखाड़े के अध्यक्ष और सचिव ने अपने मत का प्रयोग करते हुए मनीष गोप को रामनवमी माह समिति का अध्यक्ष चुना है इस चुनाव प्रकिर्या में तिस मत से मनीष गोप ने अपनी जित दर्ज कराइ है |यंहा बता दे की रामनवमी महासमिति चुनाव में कुल चार लोगो ने अपनी दावेदारी पेस की थी जिनमे पहले चुनाव में फैसला नहीं हो पाने के कारन चुनाव की तारिक बढ़ा डी गयी थी जिससे पुन्हा रामनवमी में भाग लेने वाले अखाड़े धारिओ के सहयोग से और मत का प्रयोग कर सांति से चुनाव संपन किया गया |माह समिति के अध्यक्ष बने मनीष गोप ने कहा की हमारी कोसिस हो गी की रामनवमी नसा मुक्त एवं भगती पूर्ण होगी |
बाइट
Share
Related News
रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के
सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर
बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में
भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए
डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त
सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी
सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती
कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा
यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास
एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में
झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब