Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:24:37 PM / Thu, May 5th, 2016 |
रांची- जेटेट सफल पारा शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग को राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना के दो दिन गुजर जाने की बाद भी राज्य सरकार सुध लेने को तैयार नहीं इसको को ले कर जेटेट सफल पारा शिक्षक ने यग किया साथ ही बजरंग परशाद ने बाताया झारखण्ड सरकार की बुद्धि चली गयी है जिसको ले कर हमलोग यग कर रहे है ताके झारखण्ड सरकार की बुद्धि वापस आ सके साथ ही उन्होंने बातया जितनी भी अब तक नियुक्ती की गयी सभी फर्जीवाडा तरीके से की गयी है
जेटेट सफल पारा शिक्षक अपनी एक सूत्री मांग को राजभवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना के दो दिन गुजर जाने की बाद भी राज्य सरकार सुध लेने को तैयार नहीं इसको को ले कर जेटेट सफल पारा शिक्षक ने यग किया साथ ही बजरंग परशाद ने बाताया झारखण्ड सरकार की बुद्धि चली गयी है जिसको ले कर हमलोग यग कर रहे है ताके झारखण्ड सरकार की बुद्धि वापस आ सके साथ ही उन्होंने बातया जितनी भी अब तक नियुक्ती की गयी सभी फर्जीवाडा तरीके से की गयी है
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.