Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:17:24:45 PM / Thu, Sep 8th, 2016 |
रांची: झारखंड के रांची में धुर्वा स्थित जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को हाइ मास्ट लाइट टावर पर नये उपकरण लगाने के लिए चढ़ रहे तीन मिस्त्री की 40 फीट की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गयी. घटना दिन के करीब 2.40 बजे की है. तीनों मिस्त्री एक ट्राॅली में सवार होकर ऊपर चढ़ रहे थे. इस बीच ट्रॉली सहित नीचे गिर गये. मृतकों में अनगड़ा थाना क्षेत्र के साल्हन गांव निवासी आलीम अंसारी और कांटाटोली के मो इफ्तेखार आलम और सज्जाद खान शामिल हैं.
सूचना मिलने के बाद धुर्वा पुलिस जेएससीए स्टेडियम गयी. पुलिस ने साइट इंजीनियर से घटना की जानकारी ली. बाद में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मुख्य स्टेडियम में तीन नंबर हाइ मास्ट लाइट में चीन से मंगाये गये उपकरण लगाये जाने थे. इसका काम वॉलमोंट कंपनी की ओर से करवाया जा रहा था. उपकरण लगाने के लिए तीन मिस्त्री ट्रॉली की मदद से हाइ मास्ट लाइट टावर पर चढ़ रहे थे. ट्रॉली में दो की ही जगह थी.
इसके बाद भी उसमें तीन मिस्त्री सवार हो गये थे. एक मिस्त्री ट्रॉली का ब्रेक संभाले हुए थे. इस दौरान उसके हाथ से ट्रॉली का ब्रेक छूट गया. इसके बाद ट्रॉली 40 फीट ऊपर से सीधे नीचे गिर गयी. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि सब कुछ इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को कुछ करने का मौका ही नहीं मिला. ट्राॅली नीचे गिरते ही एक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गयी. घायल दो अन्य मिस्त्री को एक गाड़ी से रिम्स भेजा. पर रिम्स पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गयी.
सुरक्षा मानकों की हुई अनदेखी
हाइ मास्ट लाइट पर उपकरण लगाने के लिए जिस ट्रॉली का इस्तेमाल किया जा रहा है, उसमें केवल दो लोगों के खड़े होने की जगह है. लेकिन इस ट्रॉली पर तीन मिस्त्री को सवार कर ऊपर भेजा गया था. इससे ट्रॉली में जगह कम हो गयी थी. इस कारण एक मिस्त्री का हाथ ब्रेक से छूट गया. इससे ट्रॉली नीचे आ गिरी. मौके पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किये गये थे.
एचइसी अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया
गंभीर रूप से घायल दो मिस्त्री को पास में स्थित एचइसी प्लांट अस्पताल नहीं ले जाकर सीधे रिम्स ले जाया गया. घटनास्थल से रिम्स काफी दूर है, जबकि एचइसी प्लांट अस्पताल नजदीक में है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.