Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:23:21 PM / Sun, Aug 14th, 2016 |
रांची 14 अगस्त - देश की आजादी के 70 वीं सालगिरह पर जहा पूरा देश जश्न मना रहा है वही स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में झारखण्ड प्रदेश के यूवाओ में देश प्रेम भरने और देश के लिए दी गई कुर्बानियों की जानकारी देने सहित देश की सुरक्षा के लिए तैनात सिपाहियों की जीवनी से अवगत कराने और उनमे राष्ट्रभक्ति जगा कर उन्हें सेना में भर्ती करने के उदेश्य से रांची के एतिहासिक मोराह्बादी मैदान में आर्मी मेला सह प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमे सेना की समुचित उन्नति की झांकी सहित भारी हथियारों के साथ साथ रूस में बनी स्निपर राइफल और स्वीडन के बने 84 एमएम के रॉकेट लांचर रखी गई है .. वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस आयोजन से लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है लोगो की माने तो रांची में इस तरह के आयोजन ने पहली बार देश की रक्षा में तैनात हमारे जवानो की जीवनी और यूद्ध में इस्तेमाल होने वाली हथियारों को इतने करीब से देखने का मौका मिला है .... वही मेले में महिलाओ की भीढ़ भी काफी देखने को मिल रही है ....
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.