- Home
- khel
- News in detail
कोहली ने दी गाली
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:15:02:36 PM / Wed, Mar 4th, 2015 |
भारतीय क्रिकेट टीम प्रबंधन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली ने भारत के सीनियर पत्रकार के साथ गाली-गलौज किया. भारतीय मीडिया दल को टीम के मीडिया मैनेजर डॉ आर एन बाबा ने ई-मेल कर बताया कि अभ्यास सत्र के दौरान विराट कोहली भारत के उस सीनियर जर्नलिस्ट से मिले और उन्हें दूसरे पत्रकार को लेकर कुछ गलतफहमी हो गयी, जिसने अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्ते को लेकर खबर छापी थी. लेकिन गाली-गलौज जैसी कोई बात नहीं हुई थी.
जैसे ही विराट को गलतफहमी का अहसास हुआ, विराट ने उक्त भद्रजन से बात की और मामला समाप्त हो गया. हालांकि कल ऐसी खबरें आयीं थीं कि विराट कोहली ने सीनियर पत्रकार के साथ गाली-गलौज की थी. हालांकि जब यह बात स्पष्ट हुई कि उक्त पत्रकार ने अनुष्का के साथ उनके संबंधों को लेकर खबर नहीं छापी थी, तो उनसे माफी मांगी गयी. टीम निदेशक रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली को समझाया कि उन्हें इतना उग्र नहीं होना चाहिए, वे भावी कप्तान हैं.
Share
Related News
इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने टी-20 शृंखला
पाकिस्तान चलाता है बॉल टेंपरिंग की यूनिवर्सिटी : बलविंदर सिंह
बॉल टेंपरिंग मामले में स्मिथ-वॉर्नर पर बैन को लेकर गौतम
बॉल टेंपरिंग विवाद से आहत स्टीव वॉ ने सोशल मीडिया
विराट कोहली को काउंटी खेलने से इंग्लैंड केपूर्व कप्तान को
टी 20 में सबसे ज़्यादा रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज़
एशिया कप हॉकी में भारत ने मलयेशिया को 6-2 से
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का अवतार कॉमिक हीरो
युवराज सिंह की भाभी ने दर्ज किया घरेलू हिंसा
अबकी किसका होगा T-20: आॅस्ट्रेलिया का या भारत?
लखनऊ पहुंचे सचिन तेंदुलकर प्रसंशकाें ने किया जाेरदार स्वागत
कपिल से ना करें हार्दिक पांड्या की तुलना- सौरभ