- Home
- State
- News in detail
IPS से खौफ खाते हैं अपराधी, आधी से ज्यादा सैलरी करते हैं डोनेट
By
समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date:15:10:03 PM / Thu, Dec 31st, 2015 |
पटना. आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे को दरभंगा इंजीनियर्स मर्डर केस के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे क्रिमिनल्स के अगेंस्ट कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहते हैं। उनके नेतृत्व में एसटीएफ गठित होने के बाद अबतक छह आरोपी अरेस्ट हुए हैं। यह भी बता दें कि लांडे अपनी सैलरी का आधा से ज्यादा हिस्सा डोनेट कर देते हैं।
सैलरी का 60 पर्सेंट गरीब बच्चों के लिए करते हैं डोनेट
- बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि लांडे अपनी सैलरी का 60 पर्सेंट सामाजिक संस्था को डोनेट कर देते हैं।
- यह संस्था गरीब लड़कियों की शादी कराती है। इसके अलावा फाइनेंशियली कमजोर बच्चों के हॉस्टल का खर्चा उठाती है।
- 2004 में जब लांडे IRS का हिस्सा थे, तब उन्होंने एक युवक संगठन नाम की एक संस्था बनाई थी, जो गरीब बच्चों के लिए काम करती है।
- फिलहाल, करीब 70 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता लांडे की संस्था से जुड़े हुए हैं।
क्या है इंजीनियर्स का केस
हाल ही में रंगदारी के लिए दरभंगा में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या कर दी गई। संतोष झा गैंग पर हत्या का आरोप है। इस केस के लिए सीएम नीतीश कुमार ने शिवदीप के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई है।
2006 बैच के ऑफिसर हैं शिवदीप
महाराष्ट्र अकोला के मूल निवासी शिवदीप वामन लांडे बेहद पॉपुलर हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से बीई किया है। 2006 में उन्होंने इंजीनियरिंग छोड़कर सिविल सर्विसेज का एग्जाम क्वालिफाई कर पुलिस सेवा ज्वाइन किया। फिलहाल रोहतास के सिटी एसपी का चार्ज उनके पास है। इससे पहले वे पटना, अररिया, पूर्णियां और जमालपुर के एसपी रह चुके हैं। इस दौरान आपराधिक मामलों में अपने तरह की कार्रवाई के लिए काफी चर्चित भी रहे।
लड़कियों में काफी पॉपुलर
छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कार्रवाई करने की वजह से शिवदीप लड़कियों में काफी फेमस हो गए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फैनफॉलोइंग का आलम यह है कि उन्हें रोजाना करीब 300 मैसेज मिलते हैं।
कब-कब चर्चा में रहे शिवदीप लांडे
- शिवदीप पटना के डाक बंगला चौराहे पर घूस मांग रहे इंस्पेक्टर सर्वचंद को फिल्मी अंदाज में पकड़कर सबसे ज्यादा चर्चा में आए थे। यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सर्वचंद पर आरोप था कि वह पटना के दो व्यापारी भाइयों से एक पुराने केस को खत्म करने के लिए पैसे मांग रहे थे।
- लांडे अररिया के एसपी रहते हुए तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने कथित संत ‘निर्मल बाबा’ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मुकदमे के कारण निर्मल बाबा कई माह तक भूमिगत हो गए थे।
- 2012 में पटना के एसपी रहते हुए उन्होंने राजधानी के गांधी मैदान में कुछ मनचले युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। इस कार्रवाई के बाद वे चर्चा में आ गए थे, खासकर युवतियों के बीच।
- 27 मई 2015 को उन्होंने क्रैशर माफिया पर शिकंजा कसने के लिए जेसीबी पर चढ़ गए थे। इसके बाद उन्होंने दो दर्जन से अधिक अवैध क्रैशरों को जेसीबी से तोड़ दिया था।
Share
Related News
देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में
होली में केमिकल वाले रंगों से परहेज जरूरी, कलर छुड़ाने
MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर
राष्ट्र निर्माण में राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों की
अच्छे स्वास्थ्य के लिए सबसे आवश्यक है पौष्टिक भोजन- PM
भारत ने जैव विविधता सम्मेलन (सीबीडी) को छठी राष्ट्रीय रिपोर्ट
अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2019 सीजन के लिए खोपरा के न्यूनतम
दिल्ली को वायु एवं जल प्रदूषण से मुक्त करने के
आंध्र प्रदेश के वाईएसआर कडप्पा जिले में इस्पात संयंत्र की
केन्द्र ने प्याज किसानों के लिए निर्यात प्रोत्साहन को दोगुना
भाजपा एक बार फिर मंदिर मंत्र के भरोसे फतेह की