Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:19:17 PM / Sun, Aug 14th, 2016 |
दुमका के नक्सल प्रभावित गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीतपुर गाँव में विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है जो पिता-पुत्र बताये जाते है। पुलिस इन दोनों से फ़िलहाल पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों का कहाँ इस्तेमाल किया जाना था। स्वतंत्रता दिवस समारोह से ठीक एक दिन पहले नक्सल प्रभावित इलाके से इन विस्फोटकों की बरामदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए है।
जानकारी के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर जारी हाई अलर्ट को देखते हुए दुमका के नक्सल प्रभावित इलाको एसएसबी के जवानों के साथ झारखण्ड पुलिस लगातार एलआरपी (लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग) कर रही थी। इस बीच गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीतपुर गांव के रहनेवाले रामेश्वर किस्कु के घर में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों की होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर कार्रवाई की और आरोपी रामेश्वर किस्कु के घर से 716 पीस जिलेटिन जेल, 1990 पीस डेटोनेटर, विस्फोट की जानेवाली एक एक्सपलोडर, तार, 160 किलोग्राम पोटैशियम नाइट्रेट समेत अन्य कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में रामेश्वर किस्कू और उसके पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस अनुसन्धान में जुटी है कि अवैध ढंग से रखे गए इन विस्फोटकों का इस्तेमाल पत्थर खदानों में किया जाना था या फिर नक्सलियो तक पहुँचाया जाना था।
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.