- Home
- jharkhand
- News in detail
पाकुड़ में तबाही का समान बरामद
By
samachar news bureau pakur | Publish Date:19:43:10 PM / Wed, Sep 2nd, 2015 |
पाकुड़ में भारी मात्रा में तबाही का समान बरामद हुआ
हैमालपहाडी थाना क्षेत्र से मोटरसाईकिल में बंधा बोरा से पाँच सौ पीस
जिलेटिन राजबाध गांव से बरामद किया गया है विस्फोटक पंश्चिम बंगाल से
लाया जा रहा था.पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर विस्फोटक लाने वाले सडक
पर पुलिस बल तैनात कर दिया.पुलिस को देखते ही युवक मोटरसाईकिल को
गिराकर भाग गया.मोटरसाईकिल के नम्बर प्लेट में नम्बर नहीं लिखा हुआ
है.पुलिस ने स्थानीय लोगों से पुछताछ किया तो पुलिस को पता चला फरार
होने वाले युवक का नाम काशिम शेख है.पंश्चिम बंगाल का रहना वाला
है.विस्फोटक मालपहाडी के पत्थर खदान में देने के लिए लाया जा रहा
था...मालपहाडी के पत्थर खदान में अवैध रुप से विस्फोटकों को सप्लाई किया
जाता है.
Share
Related News
रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के
सरकार का यह लक्ष्य पहले पुनर्स्थापन फिर विस्थापन- रघुवर
बेटी के जन्म पर उसकी मां के खाता में
भाजपा कार्यसमिति की बैठक - चुनावी एजेंडे से लेकर संगठन
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआइ) पर प्रतिबंध के लिए
डॉ प्रदीप कुमार का फ्लैट ईडी ने किया जब्त
सबसे बड़ा घोटाला राफेल डील : गुलाम नबी
सात जिलों में नक्सलियों के खिलाफ होगी सख्ती
कांग्रेस सरकार का इतिहास भ्रष्टाचार के उदाहरणों से भरा पड़ा
यूपीए सरकार ने बर्बाद कर दी शिक्षा व्यवस्था :रघुवर दास
एक करोड़ लाभुकों को वोट में तब्दील करने में
झारखंड राज्य को-ऑपरेटिव बैंक के 119.42 करोड़ रुपये डूब