Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Mar 2017 04:03:47 pm |
समाचार नाऊ ब्यूरो नयी दिल्ली : भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी कंपनी शाओमी की काफी डिमांड है. इस कंपनी ने मेटल बॉडी वाला नया स्मार्टफोन Mi 5C को चाइना में लॉन्च किया है जिसका इंतजार स्मार्टफोन फैंस को था. ये फोन Xiaomi Mi 4c का अगला वर्जन है. अब तक इस कंपनी के जितने भी स्मार्टफोन बाजार में उतारा है, ये उनसे सबसे अलग है क्योंकि यह Xiaomi का पहला इन-हाउस प्रोसेसर Surge S-1 से लैस है, जिसकी स्पीड 2.2GHz है. चाइना में यह फोन 3 मार्च से ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा.
पढें फोन में क्या है खास
. शाओमी 5c में Surge S-1 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम है.
2. यह स्मार्टफोन में MIUI 8 बेस्ड एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर रन करता है. कंपनी का कहना है कि मार्च तक इसे एंड्रायड 7.1 नूगट पर अपडेट किया जा सकेगा.
3. स्मार्टफोन 5.15 इंच का फुल HD कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले से लैस है.
4. दूसरे शाआमी फोन की तरह इसमें भी डुअल सिम उपलब्ध है.
5. फोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 2860mAh की बैटरी दी गई है.
बात कैमरे की
1. Xiaomi के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, साथ में f/2.2 अपर्चर और LED फ्लैश है.
2. फ्रंट में f/2.0 अपर्चर और 27mm वाइड एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सर्म्टफोन में दिया गया है.
3. फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के फ्रंट में होम बटन में दिया गया है.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.