Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 12:02:20 pm |
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इनदिनों अपनी आगामी फिल्में 'ट्यूबलाइट' और 'टाइगर जिंदा है' को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. लेकिन फैंस उनकी एक और फिल्म 'दबंग 3' का भी इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ समय से फिल्म अपने स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में हैं.
खबरें है कि इस फिल्म से अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का पत्ता कटने वाला है. कहा जा रहा है कि उनकी जगह अभिनेत्री एमी जैक्सन ले सकती हैं. एमी इससे पहले अक्षय कुमार संग फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में नजर आई थी. एमी ने फिल्म 'एक दीवाना था' से डेब्यू किया था.
साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में उनके आपोजिट प्रतीक बब्बर थे. जिसके बाद दोनों के अफेयर की भी चर्चाएं खूब हुई. 'दबंग 3' को लेकर यूं तो प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है. फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा की भी चर्चा है. हाल ही में एमी ने एक इंटरव्यू में कहा था, सलमान खान के साथ काम करना हर किसी का सपना होता है. मुझे उनके साथ 'किक' में डेब्यू करना था लेकिन मैं उस समय फिल्म 'आई' में बिजी थी. कहा जा रहा है कि 'दबंग 3' की शूटिंग जनवरी 2018 से शुरू हो सकती है. खबरों की मानें तो सलमान 'दबंग 3' को साल 2018 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज कर सकते हैं.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.