Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं-माही गिल

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Wed ,02 May 2018 06:05:57 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो - कास्टिंग काउच को लेकर बॉलीवुड की कई अभिनेत्र‍ियां बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं. अब इस मुद्दे पर अभिनेत्री माही गिल ने अपनी चुप्‍पी तोड़ी है. फिल्‍मों में माही ने ज्‍यादातर बोल्‍ड किरदार निभाये हैं, लेकिन असल जिंदगी में वे अपने किरदारों से एकदम अलग हैं. इस एक्‍ट्रेस ने 11 साल बाद अपनी जिंदगी से जुड़े एक ऐसे राज से पर्दा उठाया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे. माही ने कास्टिंग काउच के बारे में बात की और अपनी जिंदगी से जुड़े सच कर खुलासा किया.

माही ने बताया, मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं. मुझे उस डायरेक्‍टर का नाम याद नहीं है. करियर की शुरुआती दौर में डायरेक्‍टर से मिलने सूट पहनकर गई थी.'

माही ने आगे बताया,' तब डायरेक्‍टर ने कहा कि अगर इस तर‍ह सूट पहनकर जाओगी तो कोई भी फिल्‍म में काम नहीं देगा. वहीं एक डायरेक्‍टर ने मुझे कहा था कि मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसे लगोगी ?' माही ने इस घटना को दिल दहला देनेवाला बताया. माही ने खुलाया कि उस वक्‍त उनके करियर की शुरुआत थी. उन्‍होंने बताया, डायरेक्‍टर्स की यह बात सुनकर मैं काफी परेशान हो गई थी. यहां तक कि एक ऐसा समय भी आ गया था कि मैं यह बात सोचने के लिए मजबूर हो 

माही ने आगे बताया,' तब डायरेक्‍टर ने कहा कि अगर इस तर‍ह सूट पहनकर जाओगी तो कोई भी फिल्‍म में काम नहीं देगा. वहीं एक डायरेक्‍टर ने मुझे कहा था कि मैं देखना चाहता हूं कि तुम नाइटी में कैसे लगोगी ?' माही ने इस घटना को दिल दहला देनेवाला बताया.

माही ने खुलाया कि उस वक्‍त उनके करियर की शुरुआत थी. उन्‍होंने बताया, डायरेक्‍टर्स की यह बात सुनकर मैं काफी परेशान हो गई थी. यहां तक कि एक ऐसा समय भी आ गया था कि मैं यह बात सोचने के लिए मजबूर हो गई थी कि क्‍या सही में सूट पहनने से रोल नहीं मिलते और कोई काम नहीं देते ? हालांकि इसके बाद कई लोगों ने कई तरह की सलाह भी दी.

माही ने आगे बताया, मुझे चीजों ने प्रभावित करना शुरू कर दिया था. लोगों से उनके ऑफिस में मिलना तक बंद कर दिया था. किसी से मिलने के लिए अपने दोस्‍त को लेकर जाती थी.

बता दें कि माही ने साल 2007 में 'खोया खोया चांद' से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. लेकिन उन्‍हें 'देव डी' फिल्‍म में पारो के किरदार से पहचान मिली. माही जल्‍द ही फिल्‍म 'साहेब बीबी और गैंगस्‍टर' में नजर आनेवाली हैं. फिल्‍म में संजय दत्‍त, जिमी शेरगिल और चित्रागंदा सेन भी लीड रोल में हैं. फिल्‍म 27 जुलाई को रिलीज होगी. 



Related News


8 मई को विवाह बंधन में बंधेंगी अभिनेत्री सोनम कपूर

जब विद्या को देखकर लड़के ने की गन्दी हरकत-

17 साल की शाहरुख की बेटी सुहाना दिखीं बिकनी में-तस्वीर

किस करने के बाद इमरान हाशमी को होती थी चिंता

जिस्म मेरा है तो रूल्स भी मेरे ही चलेंगे: विद्या

बेगम जान पाकिस्तान को नापसंद है

मुझे घबराहट हो रही है - सुनील ग्रोवर ने

24 घंटे के अंदर ही 'बाहुबली-2' ट्रेलर

बादशाह खान ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने

पत्नी के बचाव में उतरे शाहिद कहा पपी पर कमेंट

2020 तक 20 अरब डॉलर का होगा भारत-ब्रिटेन व्यापार

छुट्टियों मे खूब मस्ती करती है प्रियंका चोपड़ा

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com