Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


फिल्में ही नहीं दुनिया भी 'मेल सेंट्रिक' है: हुमा कुरैशी

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Fri ,03 Feb 2017 11:02:36 am |


'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और 'बदलापुर' जैसी फिल्मों से परिचित चेहरा बन चुकी हुमा कुरैशी जल्द ही फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आएंगी. यह पहली बार होगा जब वह किसी सुपरस्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

लेकिन हुमा अपने कोएक्टर से ज़्यादा फिल्म की स्क्रिप्ट को अहम करार देती हैं. फिल्‍म के ट्रेलर और पोस्‍टर रिलीज हो चुके हैं जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है. फिल्‍म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्‍तक देगी. किस
जब 'जॉली एलएलबी' रिलीज हुई थी उसके बाद ही मुझे  निर्देशक सुभाष कपूर का फोन आया था लेकिन वो किसी दूसरी फिल्‍म के लिए था लेकिन वह फिल्म बन ही नहीं पायी. जिसके बाद उन्होंने मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्ट के नरेशन को बुलाया. मुझे यह स्क्रिप्ट बहुत भा गई. मुझे लगा कि मुझे इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनना चाहिए. सबसे 

अक्षय का कहना है कि आप इस फिल्म में डोमिनेटिंग वाइफ के किरदार में हैं ?

नहीं डॉमिनेटिंग तो नहीं कहूंगी (हंसते हुए) जैसी बीवियां होती हैं. वैसा ही किरदार है. अक्षय का किरदार वकील का है. वह अपनी बीवी को बहुत खुशियां देना चाहता है लेकिन पैसे ही नहीं है और मेरा किरदार पुष्पा पांडे का कुछ ऐसा है कि जो हमेशा कुछ न कुछ मांगती ही रहती हैं. कभी उसे महंगे कपड़े चाहिए तो कभी घूमने जाना है तो कभी रेस्टोरेंट में खाना. काफी बॉसी टाइप है. वहीं अक्षय का किरदार घर में आकर खाना भी पकाता है. मेरा पैर भी दबाता है लेकिन उसकी एक खासियत है वह अपने पति को चाहे जो भी कहे लेकिन कोई दूसरा उसे कुछ कहता है तो वह लड़ने से पीछे नहीं रहती है. 

अक्षय के साथ शूटिंग का अनुभव कैसा रहा ?

काफी अलग रहा. अक्षय के साथ शूटिंग जैसे ही शुरु हुई स्कूल वाला टाइम शुरु हो गया. छह बजे सुबह उठना सात बजे सेट पर कॉल टाइम लेकिन अगर लाजर्र पिक्चर देखें तो यह अच्छा भी था क्योंकि हम सभी सवा पांच तक फ्री हो जाते थे. उसके बाद पूरी तरह से हमारा समय होता था. फैमिली के साथ समय बिताईए या फिर जिम जाइए. सिर्फ उठने की दिक्कत होती थी. जैसे वो स्कूल के दिनों में होता था ना कि सुबह सुबह मम्मी को बोलते थे कि बस पांच मिनट और सोने दो. यहां भी ऐसा ही होता था लेकिन उसके बाद पूरी फिल्म की शूटिंग बहुत ही खास अनुभव रहा. 35 दिनों में हंसते खेलते हमने फिल्म की शूटिंग पूरी भी कर ली और हमें पता भी नहीं चला. 

हां सभी कलाकारों के साथ वर्कशॉप किया. इस फिल्म में अन्नू कपूर सौरभ शुक्ला जैसे मंझे हुए कलाकार हैं तो उनके साथ साथ एक्टिंग का सुर सही लगे इसके लिए आपको साथ में एक्टिंग वर्कशॉप करनी जरुरी होती है. रीडिंग भी की. एक सीन हैं जहां अक्षय को चोट लगती है और मैं बहुत दुखी होती हूं. वो बहुत अहम सीन था उस सीन के लिए काफी तैयारी करनी पड़ी थी. 

हां, अक्षय सुपरस्टार हैं और उनकी फिल्में और गाने सुनकर मैं बड़ी हुई हूं लेकिन अक्षय का फैन मेरा भाई साकिब है वो तो बहुत खुश हो गया था कि मुझे अक्षय के साथ फिल्म करने को मिल रही है. मुझसे ज्यादा वह उत्साहित था. इसलिए मेरे लिए फैन मूवमेंट तो नहीं था लेकिन हां मैं बहुत खुश थी कि मुङो अक्षय के साथ इस फिल्म को करने का मौका मिला है. जिसमे एक्शन, इमोशन, कॉमेडी, ड्रामा के साथ साथ सोल भी है. 

मेल सेंट्रिक तो दुनिया भी है लेकिन एक दुनिया लड़कियों के बिना नहीं चलेगी. यह भी एक बहुत बड़ी हकीकत है. ऐसी ही फिल्में भी हैं ,इस फिल्म में अक्षय का अहम किरदार है लेकिन उन्हें गलत के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही प्रेरित करती हूँ. आप फिल्म देखिए उसके बाद इस पर बात करना सही होगा कि मैं इस फिल्म में मुझे परफॉर्म करने का मौका मिला या नहीं. हॉलीवुड में मेल फीमेल के दायरे से मुक्त है वहां हीरोइन अपने से छोटे उम्र के अभिनेता के साथ काम करती है बॉलीवुड में भी ऐसा हो रहा है करीना कपूर खान अपने से छोटे उम्र के अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करती हैं हाँ हॉलीवुड इस मामले में अग्रणी रहा है. मेरिल स्ट्रिप जैसी अदाकारों की मैं मुरीद हूँ. हॉलीवुड में सबकुछ अच्छा है और हमारे यहाँ सब बुरा ऐसा भी नहीं है. प्लास्टिक सर्जरी और बोटॉक्स जॉब सबसे ज़्यादा हॉलीवुड में ही होता है. वह यूथ को चेस करने के पीछे भाग रहे हैं. 

इस फिल्म का निर्देशन गुरिंदर चड्ढा ने किया है. वाइसराय हाउस आज़ादी के बाद बंटवारे को सामने लेकर आती है ,जब माउंटबेटेन के घर एक दोपहर तय होता है कि कौन से गांव भारत में रहेंगे और कौन से गांव पाकिस्तान में. मेरा किरदार उर्दू ट्रांसलेटर का है ,जिसको उसी घर में कुक का काम करने वाले हिन्दू लड़के से प्यार है. इस फिल्म में ओम पुरी साहब मेरे पिता की भूमिका में हैं. मुझे लगता है कि बटवारा हम सभी से बहुत करीब से जुड़ा है. आज़ादी मिलने की ख़ुशी थी तो बंटवारे का दर्द भी. मौजूदा दौर में जो हालात हैं अगर यह फिल्म देखकर लोगों के जेहन में ये बात आये कि कितनी मुश्किलों से हमें ये आज़ादी मिली थी और हम क्या कर रहे हैं.



Related News


मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं-माही गिल

8 मई को विवाह बंधन में बंधेंगी अभिनेत्री सोनम कपूर

जब विद्या को देखकर लड़के ने की गन्दी हरकत-

17 साल की शाहरुख की बेटी सुहाना दिखीं बिकनी में-तस्वीर

किस करने के बाद इमरान हाशमी को होती थी चिंता

जिस्म मेरा है तो रूल्स भी मेरे ही चलेंगे: विद्या

बेगम जान पाकिस्तान को नापसंद है

मुझे घबराहट हो रही है - सुनील ग्रोवर ने

24 घंटे के अंदर ही 'बाहुबली-2' ट्रेलर

बादशाह खान ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने

पत्नी के बचाव में उतरे शाहिद कहा पपी पर कमेंट

2020 तक 20 अरब डॉलर का होगा भारत-ब्रिटेन व्यापार

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com