Breaking News

गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना में बाढ़ का खतरा बिहार में बाढ़- 4 किमी नांव की डोली बना अपनी दुल्हन लेने पहुंचा लड़का चिराग को छोड़कर गए लोगों का नहीं है कोई जनाधार- कांग्रेस सुशांत मामले को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान, राजगीर मेंं बनने वाली फिल्म सिटी का नाम हो सुश बिहार में बाढ़ से 22 जिलों की हालत बदहाल, 82 लाख लोग हुए हैं प्रभावित सुशांत सिंह मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, सीबीआई करेगी मामले की जांच नीतीश कुमार ने दिया शिक्षकों को तोहफा, पूरे बिहार में कहीं भी ले सकते हैं तबादला नीतीश सरकार ने नियोजित शिक्षकों की नई सेवा शर्त लागू कर खेला 'मास्टर स्ट्रॉक' MenstrualHygieneDay पर जागरूकता के लिए उठाए जा रहे कदम, पर कम नहीं आलोचनाओं का जोर जद (यू0)- दलित-महादलित प्रकोष्ठ की राज्य कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गया में युवती से बलात्कार के बाद हत्या नियोजित शिक्षकों ने कहा जल्द उनकी मांगें पूरी नहीं तो आंदोलन आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका का हड़ताल काफी दुखद- कृष्ण नंदन वर्मा मोतिहारी- २०१९ की चुनाव तैयारी में जुटा जिला प्रशासन रामगढ़- पतरातू डैम परिसर में अवैध पार्किंग टिकट के नाम पे वसूली


'नोकिया-6' से फिर बाजार में धाक जमाएगा नोकिया

By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date: Mon ,09 Jan 2017 12:01:06 pm |


समाचार नाऊ ब्यूरो  नयी दिल्ली : काफी इंतजार के बार आखिरकार नोकिया का पहला एंड्रायड स्‍मार्टफोन लांच हो चुका है जिसका इंतजार मोबाइल प्रेमी कई महीनों से कर रहे थे, नोकिया 6 नाम से एमडी ग्‍लोबल द्वारा बाजार में लांच किए गए नए नोकिया फोन की बॉडी को बनाने में काफी बारीकी बरती गई है. इतना ही नहीं नोकिया-6 के माध्‍यम से मोबाइल मार्केट में एक बार फिर नोकिया नए रूप और रंग में वापस अपनी धाक जमाने पहुंचा है. नोकिया 6 को चाइनीज़ बाजारों में पेश किया गया है. कंपनी की माने तो नए स्‍मार्टफोन को उपभोक्ताओं के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है. आइए जानते हैं नोकिया-6 में दिए गए फीचरों के संबंध में...

1. नोकिया-6 की बॉडी को बनाने में खास बारीकी दिखाई गई है हर एक नोकिया-6 के ब्‍लॉक को बनाने में कुल 55 मिनट का समय लगा जिसे सॉलिड 6000 सरीज एल्‍यूमीनियम से बनाया जाता है. स्‍मार्टफोन को दो अलग-अलग एनोडाइजिंग प्रोसेस में प्रवेश करवाया जाता है इतना ही नहीं  इस प्रक्रिया में करीब 10 घंटे का वक्त लगता है. हर फोन को 5 बजार पॉलिश किया जाता है तक जाकार नोकिया-6 की खास बॉडी तैयार होती है जो उपभोक्ताओं को लुभाएगी.

2. नोकिया-6 5.5 इंच की फुल एचडी रेज्‍यूलूशन वाली स्‍क्रीन से लैस है जिसकी सुरक्षा के लिए 2.5डी गोरिल्‍ला ग्‍लास उसमें लगाया गया है यही नहीं इसमें एक पोलराइज़ लेयर भी लगी हुई है. पोलराइज़ लेयर के द्वारा सूरज की रोशनी में भी स्‍क्रीन में आराम से देखा जा सकता है.

3. फोन में लेटेस्‍ट जनरेशन वाला क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर लगा हुआ है साथ में एक्‍स-6 एलटीई मॉडम जो न सिर्फ फोन की बैटरी को सेव करने में मदद करता है बल्‍कि फास्‍ट ग्राफिकल परफार्मेंस भी देता है.

4. नोकिया-6 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्‍टोरेज ऑप्‍शन दिया गया है, फोन में लेटेस्‍ट वर्जन का एंड्रायड नगट भी है जो ग्राहकों को लुभाएगा. इसमें इंटरनटेनमेंट फीचर के अलावा कई दूसरे फीचर मिलते है.

5. नोकिया-6 में बेहतर साउंड क्‍वालिटी के लिए ड्युल एंप्‍लीफायर लगे हुए है जो 6 डीबी तक लाउड साउंड क्‍वालिटी ग्राहकों को प्रदान करेंगा. डाल्‍बी डटमॉस की मदद से यूजर मूवी देखते वक्त बेहतर साउंड क्‍वालिटी एक्‍सपीरियंस का आनंद ले सकते हैं.

6. नोकिया-6 में 16 मेगापिक्‍सल का रियल कैमरा लगा हुआ है जिसमें ऑटोफोकस के साथ फोटो को शार्प तरह से खींचने की क्षमता है वहीं सेकेंडरी कैमरे की बात करें तो यह 8 मेगापिक्‍सल का है. फोन में f/2.0 अपरचर लेंस लगा हुआ है साथ ही खास तरह के कैमरा यूआई की मदद से ऑटोमेटिक सीन डिटेक्‍शन हर शॉट को बेहतर बनाकर उपभोक्ता को लुभाने का काम करेगा.

7. नोकिया -6 JD.com नाम की वेबसाइट में इसी वर्ष से फोन मिलना शुरू हो जाएगा जो चाइनीज करेंसी के हिसाब से 1699 CNY यानी भारतीय मुद्रा में करीब 16,739 रुपये में मिलेगा.



Related News


तेल कंपनियों ने कीमत में की कटौती सस्ता मिलेगा रसोर्इ

इपीएफओ ने साझा सेवा केंद्र की सेवाएं रोकीं, डेटा चोरी

चेन्नई, गोवाहाटी और लखनऊ में नये हवाई अड्डा टर्मिनल को

अप्रैल 2018 में जीएसटी राजस्व संग्रह 1 लाख करोड़ रुपये

अगस्‍त, 2017 में औद्योगिक विकास दर 4.3 फीसदी रही

RBI ने नहीं किया रेपो रेट में कोई बदलाव, दिसंबर

RBI ने नोटबंदी का बड़ा आंकड़ा किया जारी, जमा नहीं

 रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को सौप दी

आयकर विभाग की चेतावनी, 2 लाख रुपए से ज्यादा नकद

सर्राफा कारोबारियों पर सरकार सख्त, लिया बड़ा फैसला

GST से सरकार मालामाल, जुलाई में आया 92, 283 करोड़

रिलायंस जियो ने अपने 4जी वोल्टे फोन की बुकिंग रोकी

Follow Us :

All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com