Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,12 Nov 2016 01:11:39 pm |
अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि उनकी प्रेग्नेंसी की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. बिपाशा ने इसी साल अभिनेता करण सिंह ग्रोवर संग शादी की थी. दोनों की शादी को अभी लगभग छह महीने ही हुए हैं. बिपाशा ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत के दौरान कहा,' मेरी लोगों से अपील है कि हमारे लाइफ के इस बडे फैसले को सिर्फ हम पर ही छोड़ दें. मेरे प्रेग्नेंट होने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. पता नहीं कौन ये अफवाह फैला रहा है.' बिपाशा इस दौरान बेहद नाराज नजर आई.
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.