Breaking News
By समाचार नाउ ब्यूरो | Publish Date: Sat ,12 Nov 2016 12:11:06 pm |
समाचार नाउ ब्यूरो नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने आज कहा कि उसे बडे नोटों का चलन बंद किए जाने के बाद से आज दोपहर तक जमा के रुप में 53,000 करोड रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी थी. इस दौरान उसने 1,500 करोड़ रुपये के नोटों का बदला था.सरकार ने कालेधन, नकलीनोट और आतंकवादियों को धन पहूंचाने के खिलाफ कार्रवाई के तहत मंगलवार आधीरात से पुराने 500 और 1000 रुपये के सभी नोटों का चलन अमान्य कर दिया है.
एसबीआई की चेयरमैन अरुंधती भट्टाचार्य ने आज दोपहर यहां बैंक के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा करते हुए कहा कि ‘बैंक को कल 31,000 करोड़ रुपये और आज अब तक 22000 करोड़ रुपये की बचतें प्राप्त की हैं. विमुद्रीकरण से कारोबार ठीक चल रहा है. हमने अतिरिक्त काउंटर खोल रखे हैं.' उन्होंने बताया कि कल 750 करोड़ रुपये और आज दोपहर तक 723 करोड रुपये के निरस्त नोट बदले गए थे
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.