Breaking News
By samacharnowbureau | Publish Date:10:59:16 AM / Sat, May 14th, 2016 |
पेरिस. ऐश्वर्या राय बच्चन ने शनिवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर लगातार अपना 15th अपियरेंस दिया। 42 साल की ऐश्वर्या ने गोल्डन शैम्पेन कलर का फुल लेंथ कैप गाउन पहना था। यह ड्रेस कुवैत डिजाइनर अली यूनुस ने डिजाइन की है। इससे पहले वे Elie Saab, Roberto Cavalli और Armani के आउटफिट्स में कान्स में नजर आ चुकी हैं। कान्स के रेड कारपेट पर रविवार को सोनम कपूर नजर आएंगी
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.