- Home
- manoranjan
- News in detail
होली को लेकर शाहरुख खान का नजरिया
By
समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:12:23:13 PM / Fri, Mar 6th, 2015 |
शाहरुख खान
\"मेरे लिए होली का त्योहार उतना ही खास है, जितना कि ईद। मेरी पत्नी गौरी का यह फेवरेट त्योहार है और यही वजह है कि मैं शादी के पहले से इसे मनाता आ रहा हूं। होली के बहाने मुझे गौरी को रंग लगाने का मौक़ा मिल जाता है। दिल्ली में तो मैं हर तरह की होली खेलता था। भांग पीकर डांस करने से लेकर ऑयल पेंट और मिट्टी तक सभी को मैंने खूब एन्जॉय किया है। फिल्मों में आने के बाद मैं शराफत वाली होली ज्यादा खेलता हूं। हर साल किसी न किसी के यहां होली पार्टी होती है। हम भी उसमें शामिल हो जाते हैं। चूंकि, गौरी और मुझे दोनों को होली का त्योहार पसंद है। इसलिए हमारे घर पर भी होली की कई पार्टी हुई हैं। अगर यादगार होली की बात करूं तो एक बार मैंने सुभाष घई साहब के यहां होली की पार्टी अटेंड की थी। वहां मैंने और गौरी ने खूब मस्ती की और जमकर डांस भी किया। वह होली सबसे मजेदार होली थी। मैंने गौरी को पहली बार डांस करते देखा था। होली की धुन में मगन गौरी को डांस करते देख मुझे बहुत खुशी हो रही थी।\"
Share
Related News
मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं-माही गिल
8 मई को विवाह बंधन में बंधेंगी अभिनेत्री सोनम कपूर
जब विद्या को देखकर लड़के ने की गन्दी हरकत-
17 साल की शाहरुख की बेटी सुहाना दिखीं बिकनी में-तस्वीर
किस करने के बाद इमरान हाशमी को होती थी चिंता
जिस्म मेरा है तो रूल्स भी मेरे ही चलेंगे: विद्या
बेगम जान पाकिस्तान को नापसंद है
मुझे घबराहट हो रही है - सुनील ग्रोवर ने
24 घंटे के अंदर ही 'बाहुबली-2' ट्रेलर
बादशाह खान ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने
पत्नी के बचाव में उतरे शाहिद कहा पपी पर कमेंट
2020 तक 20 अरब डॉलर का होगा भारत-ब्रिटेन व्यापार