Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:52:32 PM / Sat, Sep 24th, 2016 |
नयी दिल्ली : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. आज पैरोल की अवधि बढाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय कर पैरोल की अवधि बढ़ाने से इंकार कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय को हिरासत में लेने का आदेश भी दिया है. 6 मई को पैराल पर छूटे सहारा प्रमुख को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त दो महीने की पैरोल दी थी. कोर्ट ने सहारा प्रमुख को 200 करोड़ रुपये जमा कराने का आदेश दिया था. सहारा प्रमुख ने पैसे जमा नही कराए.
वहीं आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई को खारिज कर दिया और फिर से सहारा प्रमुख को हिरासत में लेने का आदेश दिया है. हालांकि सहारा प्रमुख के वकीलों ने फिर से एक याचिका दायर की है, जिसपर दोपहर एक बजे सुनवाई की बात कही जा रही है. गौरतलब है 5 मई को मां की मौत के बाद सुब्रत राय को पैराल दी गई थी. यह पैरोल चार सप्ताह की थी. बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर पैरोल की अवधि बढ़ाकर 23 सितंबर तक कर दी थी. जिसपर आज सुनवाई हो रही थी.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.