Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:53:34 PM / Sat, Sep 24th, 2016 |
बाबा रामदेव के प्रमुख सहयोगी आचार्य बालकृष्ण का नाम फोर्ब्स सूची में आया है. फोर्ब्स की लिस्ट में इस नयी एंट्री ने कारोबारी जगत को चौंका दिया है. आमतौर पर भारत में फोर्ब्स की सूची में व्यापारिक घराने के लोगों का नाम आता है, लेकिन आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद और योग के दम पर भारत के 100 सबसे धनी लोगों में शामिल हुए हैं. फोर्ब्स में आमतौर पर बैकिंग, आईटी, टेलीकॉम, स्टील, फार्मा, ऑटोमोबाइल टेक्सटाइल क्षेत्र से जुड़े व्यापार करने वालों का बोलबाला रहता है लेकिन बालकृष्ण का नाम आना देश में पतंजलि आयुर्वेद की बढ़ती ताकत का अहसास कराती है.
बालकृ्ष्ण के पास पतंजलि आयुर्वेद में 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है और उससे उनकी हैसियत 2.5 अरब डॉलर की हो गयी है. फोर्ब्स की इस 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में बालकृष्ण का 48वां स्थान हैं. फोर्ब्स ने कहा है, ‘‘अच्छे राजनीतिक संबंधों वाले योग गुरु बाबा रामदेव के बचपन के दोस्त (बालकृष्ण) ने इस सूची में पदार्पण किया है जिसके तेजी से बढती उपभोक्ता सामान विनिर्माता बनाने वाली कंपनी पतंजलि आयुर्वेद में उनकी 97 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इस कंपनी को दोनों ने मिलकर 2006 में शुरू किया था.' पत्रिका ने कहा, ‘‘करीब 7.8 करोड डॉलर की कमाई करने वाली पतंजलि हर्बल टूथपेस्ट और कॉस्मेटिक्स से लेकर नूडल्स और जैम सब कुछ बेचती है. रामदेव कंपनी में किसी तरह के शेयर नहीं रखते हैं और वह कंपनी के वस्तुत: ब्रांड एंबेसडर हैं जबकि बालकृष्ण उसका परिचालन संभालते हैं.' इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अलावा बालकृष्ण 5,000 पतंजलि स्वास्थ्य केंद्रों, पतंजलि विश्वविद्यालय एवं योग-आयुर्वेद शोध संस्थान को भी देखते हैं. उनका कहना है कि पतंजलि का लाभ विभिन्न न्यासों को दान कर दिया जाता है.' बालकृष्ण इस सूची में नए शामिल छह लोगों में से एक हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.