- Home
- manoranjan
- News in detail
बड़े पर्दे के विलेन असल जिंदगी में हीरो हैं प्रकाश राज
By
samachar now bureau | Publish Date:20:05:19 PM / Tue, Sep 8th, 2015 |
सिंघम\', \'दबंग-2\' और \'रेडी\' जैसी फिल्मों में विलेन बनकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले एक्टर प्रकाश राज असल जिंदगी के हीरो हैं। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर प्रकाश ने सोमवार को तेलंगाना के पिछड़े महबूबनगर जिले के एक गांव को गोद लेने का फैसला लिया।
प्रकाश राज ने पंचायत राज एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के. तारकरामा राव को फोन किया और महबूबनगर जिले का कोंडारेडिपल्ले गांव गोद लेने की इच्छा जाहिर की।
तारकरामा राव ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा कि उन्होंने प्रकाश राज की सोच को सराहा और उनकी मुलाकात जिला कलेक्टर श्रीदेवी और विधायक अंजैया से करवाई।
उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर कीं।
उल्लेखनीय है कि तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू ने भी पिछले महीने घोषणा की थी कि वह महबूबनगर जिले का एक गांव गोद लेंगे।
महेश बाबू को ऐसा करने का सुझाव तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे तारकरामा राव ने दिया था, जिसे सुपरस्टार ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
Share
Related News
मैं भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हूं-माही गिल
8 मई को विवाह बंधन में बंधेंगी अभिनेत्री सोनम कपूर
जब विद्या को देखकर लड़के ने की गन्दी हरकत-
17 साल की शाहरुख की बेटी सुहाना दिखीं बिकनी में-तस्वीर
किस करने के बाद इमरान हाशमी को होती थी चिंता
जिस्म मेरा है तो रूल्स भी मेरे ही चलेंगे: विद्या
बेगम जान पाकिस्तान को नापसंद है
मुझे घबराहट हो रही है - सुनील ग्रोवर ने
24 घंटे के अंदर ही 'बाहुबली-2' ट्रेलर
बादशाह खान ने इंडस्ट्री में 25 साल पूरे करने
पत्नी के बचाव में उतरे शाहिद कहा पपी पर कमेंट
2020 तक 20 अरब डॉलर का होगा भारत-ब्रिटेन व्यापार