Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:20:57:09 PM / Sat, Sep 24th, 2016 |
गांधीनगर : रिलायंस इंडस्टरीज के अध्यक्ष मुकेश अम्बानी ने आज कहा कि वह दृढता से यह मानते हैं कि अगले बीस वर्ष में मानवता प्रौद्योगिकी एवं डिजिटलीकरण के कारण वह प्रगति देखेगी जो पिछली शताब्दी में नहीं देखी गयी. अम्बानी ने कहा, ‘कई बार वह सपने हासिल करना वास्तव में आसान हो जाता है जिन्हें आपने कल असंभव मान लिया था. आप मुझे गलत मत समझें क्योंकि इसके लिए कड़ा परिश्रम और प्रतिबद्धता की आवश्यकता पड़ती है.'
उन्होंने रिलायंस इंडस्टरीज द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही. अम्बानी ने कहा, ‘इन असंभव सपनों का अगले बीस सालों में साकार होने का कारण प्रौद्योगिकी विशेषकर डिजिटलीकरण है जिससे कई ऐसी समस्याएं हल होंगी जो अभी तक अनसुलझी रह गयी थीं.' अम्बानी ने कहा, ‘मेरा दृढता से मानना है कि अगले 20 वर्ष में मानवता पिछले 100 साल से ज्यादा प्रगति देखेगी.'
उन्होंने कहा कि यह अभी स्नातक कर रहे लोगों के लिए एक महान अवसर होगा. इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर एवं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी भी मौजूद थे. छात्रों को संबोधित करते हुए जावड़ेकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने अभिनव पहलों को बहुत महत्व दिया है तथा देश में इस तरह की पहलों को बढावा मिल सके इसके लिए कई योजनाएं शुरू की हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.