Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:19:58:27 PM / Thu, May 5th, 2016 |
गुजरे जमाने के लोकप्रिय अभिनेता मनोज कुमार को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 78 साल के मनोज कुमार दादा साहब फाल्के पुरस्कार हासिल करने वाली 47वीं फिल्मी हस्ती हैं। यह सम्मान भारतीय सिनेमा क्षेत्र का सबसे बड़ा पुरस्कार है। उन्हें पुरस्कार के तौर पर एक स्वर्ण कमल, 10 लाख रुपये नकद और एक शॉल भेंट की गई। उन्हें 'पूरब और पश्चिम', 'उपकार' और 'क्रांति' जैसी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना जाता है। मनोज कुमार ने इस मौके पर राष्ट्रपति को साईं बाबा की क्रिस्टल की प्रतिमा भेंट की।
All rights reserved © 2013-2025 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.