Breaking News
By समाचार नाऊ ब्यूरो | Publish Date:18:09:02 PM / Sat, Aug 13th, 2016 |
बॉलीवुड की 'चुलबुली' अभिनेत्री श्रीदेवी उन शीर्ष अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है जिनका क्रेज आज भी इंडस्ट्री में बरकरार है. वे बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जिन्हें सुपरस्टार का टैग मिला था. श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त को तमिलनाडू के मिनामपट्टी नामक एक गांव में हुआ था. श्रीदेवी ने अपनी दिलकश अदाओं, अभिनय कौशल और अपने चुलबुलेपन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई थी. जानें उनके बारे में 10 दिलचस्प बातें...
1. श्रीदेवी ने वर्ष 1979 में आई फिल्म 'सोलहवां सावन' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी.श्रीदेवी ने मात्र 4 साल की उम्र में ही तमिल फिल्म में एक चाईल्ड आर्टिस्ट की भूमिका निभाई थी.
2. इसके बाद उन्होंने फिर साउथ फिल्म की ओर अपना रुख किया. इसके बाद वे हिंदी वर्ष 1983 में फिल्म 'हिम्मतवाला' में नजर आई. इस फिल्म की सफलता ने उन्हें यहां से वापस नहीं जाने दिया. इस फिल्म में अभिनेता जीतेंद्र उनके आपोजिट थे.
3. वर्ष 1986 में रिलीज हुई फिल्म 'नागिना' में वे एक इच्छाधारी नागिन के किरदार में नजर आई. इस फिल्म में उनके किरदार को दर्शकों ने खासा पसंद किया. फिल्म में 'मैं तेरी दुश्मन...' गाने में उनके नृत्य ने सबको हैरान कर दिया था.
4. वर्ष 1987 में आई फिल्म 'मिस्टर इंडिया' उनकी सफलतम फिल्मों में से एक मानी जाती है. फिल्म में उनपर फिल्माया गाना 'हवा हवाई...' आज भी दर्शकों की जुबान पर है.
5. अपने तीन दशक के लंबे करियर के दौरान श्रीदेवी ने लगभग 200 फिल्मों में काम किया. इस दौरान उनका अपने कई को-स्टार्स के साथ नाम जोड़ा गया.
6. श्रीदेवी का नाम मिथुन चक्रवती के साथ भी जुडा. दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों के लव-अफेयर्स के खूब चर्चे होने लगे. मिथुन शादीशुदा थे और दोनों के प्यार के चर्चो ने उनके घर पर भूचाल ला दिया. बाद में मिथुन ने अपने और श्रीदेवी के रिश्ते को लेकर सफाई दी थी.
7. लेकिन सबको हैरान करते हुए श्रीदेवी ने वर्ष 1996 में अपने से 8 साल बड़े प्रोड्यूसर बोनी कपूर के साथ शादी कर ली. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हैं.
8. वर्ष 2013 में श्रीदेवी को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. उन्हें फिल्म 'चालबाज' और 'लम्हें' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है.
9. शादी के लगभग 15 साल बाद श्रीदेवी ने गौरी शिंदे की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से वापसी की थी. दर्शकों ने उनकी इस फिल्म को भी पसंद किया था.
10. अस्सी के दशक में अपने अभिनय और सौंदर्य से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली श्रीदेवी की कई यादगार फिल्में हैं. जिनमें सदमा, चांदनी, लम्हें, तोहफा, हिम्मतवाला और शहंशाह शामिल हैं.
All rights reserved © 2013-2024 samacharnow.com
Developed by Mania Group Of Technology.